'दरकने लगा है I.N.D.I.A गठंबधन' : इंडी गठबंधन पर सम्राट चौधरी का तीखा वार, कहा : 'खुद के स्वार्थ में डूबी है कांग्रेस और RJD'

Edited By:  |
Reported By:
 Samrat Chaudharys sharp attack on Indi alliance  Samrat Chaudharys sharp attack on Indi alliance

PATNA : बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है और मीडिया द्वारा पूछे गये सवाल पर दो टूक अंदाज में जवाब दिया है। सम्राट चौधरी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। संभव है कि मीडिया के पास ही कोई जानकारी हो।

'दरकने लगा है I.N.D.I.A गठंबधन'

वहीं, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने I.N.D.I.A गठबंधन पर सीधा हमला करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के अंदर RJD हो या फिर कांग्रेस, सभी पार्टियों को सिर्फ अपने दल की चिंता है। उन्होंने सीधा हमला करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के लोग सिर्फ अपने स्वार्थ में हैं। सिर्फ अपना राज, अपनी व्यवस्था और अपनी चिंता करते हैं। ये इंडी गठबंधन का धर्म है, इसमें दिक्कत कहां है, सभी लोग जानते हैं।

'खुद के स्वार्थ में डूबी हुई है कांग्रेस और RJD'

उन्होंने दो टूक अंदाज में कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी चिंता करती है, आरजेडी अपनी चिंता करती है और आम आदमी पार्टी अपनी डफली और अपना राग गाती है इसलिए सबको भारतीय जनता पार्टी और NDA मिलकर हराएगी।

वहीं, MLC उपचुनाव में एनडीए की ओर से ललन प्रसाद को उम्मीदवार बनाए जाने पर सम्राट चौधरी ने इसे एनडीए का कार्यकर्ता सम्मान करार दिया। उन्होंने कहा कि 30 सालों से पार्टी की सेवा कर रहे व्यक्ति को मुख्यमंत्री ने MLC हेतु प्रस्तावत दिया और सभी लोगों ने स्वीकार किया।