खुशखबरी : झारखंड पुलिस वैकेंसी प्रक्रिया का रास्ता हुआ साफ, जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

RANCHI: झारखंड पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किए युवाओं के लिए अच्छी खबर है. आने वाले कुछ दिनों में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है. बुधवार (24 जुलाई) को हुयी हेमंत सोरेन कैबिनेट में झारखण्ड पुलिस अंतर्गत Transparent Recruitment Process के तहत होने वाले शारीरिक दक्षता परीक्षा के आयोजन के लिए R.F.I.D CHIP एवं अन्य Electronic उपकरण के उपयोग के निमित्त सेवा प्रदाता फर्म M/S Timing Technologies India Pvt. Ltd., Hyderabad को चयनित किये जाने की मंजुरी दे दी गयी है. जिससे अब भर्ती प्रकिया शुरु होने का रास्ता साफ हो गया है.

राज्य में 4,919 पुलिस कांस्टेबलों की होनी है भर्ती

झारखंड में सिपाही के 4919 पदों पर इसी वर्ष के जनवरी माह में वैकेंसी निकाली थी. भर्ती प्रक्रिया के तहत 3799 नियमित व 1120 बैकलॉग पदों पर नियुक्ति होनी है. झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 के लिए JSSC ने योग्य अभ्यर्थियों से 15 जनवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया था. ऑनलाइन आवेदन 14 फरवरी 2024 थी. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने बाद अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा होने का इतिजार कर रहे है. अब R.F.I.D CHIP एवं अन्य Electronic उपकरण के उपयोग उपलब्ध कराने वाली कंपनी का चयन होने के बाद जल्द भर्ती प्रकिया शुरू होने की उम्मीद है.

नियमित ख़ाली पढ़े पद: 3799

• रांची- 76

• खूंटी- 86

• सिमडेगा- 103

• गुमला- 12

• हजारीबाग- 212

• कोडरमा- 42

• चतरा- 50

• गिरिडीह- 452

• रामगढ़- 200

• बोकारो- 136

• धनबाद- 337

• पलामू- 44

• लातेहार- 112

• दुमका- 164

• जामताड़ा- 52

• देवघर- 343

• गोड्डा- 46

• साहिबगंज- 131

• पश्चिमी सिंहभूम- 322

• सरायकेला खरसावां- 305

• झारखंड पुलिस ट्रेनिंग सेंटर- 10

• रेल धनबाद- 244

• जंगल वार फेयर स्कूल- 14

• कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर- 52

• रेल जमशेदपुर- 254

बैकलॉग खाली पढ़े पद: 1120 पद

• खूंटी- 27

• गुमला- 51

• लोहरदगा- 123

• हजारीबाग- 146

• कोडरमा- 17

• चतरा- 127

• पलामू- 148

• लातेहार- 50

• गढ़वा- चार

• पाकुड़- 49

• पूर्वी सिंहभूम- 288

• झारखंड पुलिस एकेडमी- 06

• रेल धनबाद- 43

• जंगलवार फेयर स्कूल- 20

• कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर- 20

• रेल जमशेदपुर- 01

रांची से राहुल की रिपोर्ट