गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य सरकार पर जमकर बरसे : कहा- झारखंड की रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा नहीं कर सकती हेमंत सरकार

Edited By:  |
grihmantri amit shah ne rajya sarkaar per jamkar barse grihmantri amit shah ne rajya sarkaar per jamkar barse

NEWS DESK : केंद्रीय गृह एवं सकारिता मंत्री अमित शाह ने दुमका और मधुपुर में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा जब झारखंड के लोग अलग राज्य बनाने को लेकर संघर्ष कर रहे थे, तब कांग्रेस ने उन पर गोलियां और लाठियां चलवाई थी. कांग्रेस की सरकार ने झारखंड को अपना अधिकार नहीं दिया. लेकिन आज हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस की गोद में बैठे हैं. हेमंत सोरेन भूल गए हैं कि, झारखंड के युवाओं ने लाठियां खाई थी.

गृह मंत्री ने कहा किझारखंड को अलग राज्य हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी ने बनाया था. लेकिन अब झारखंड को संवारने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं. उन्होंने कहा किहमने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर दिल्ली के सराय काले खां चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा लगाई गई,लेकिन हेमंत सोरेन ने इसका विरोध किया. अमित शाह ने कहा कि,मैं हेमंत सोरेन को बताना चाहता हूं कि, 15नवंबर2021में प्रधानमंत्री मोदी जी ने आदिवासी गौरव दिवस मनाने का काम किया था.

अमित शाह ने कहा,कांग्रेस के जवाहर लाल नेहरु से लेकर मनमोहन सिंह तक जितने भी प्रधानमंत्री बने,आज तक कोई धरती आबा के गांव नहीं गया. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकमात्र पीएम हैं,जिन्होंने धरती आबा के गांव जाकर उनको प्रणाम किया है. उन्होंने कहा कि,धरती आबा का स्वप्न था जल-जंगल-जमीन की रक्षा करना. प्रधानमंत्री नरेंद्र जी ने जल-जंगल-जमीन के साथ ही सम्मान और सुरक्षा देने का काम किया है. देश में पहली बार भाजपा-एनडीए ने ही एक गरीब आदिवासी बेटी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बानाने का काम किया है.

गृह मंत्री ने कहा,यूपीए सरकार के समय आदिवासियों के लिए सिर्फ28हजार करोड़ रुपए बजट था. लेकिन हमारे मोदी जी ने इसको1लाख33हजार करोड़ रुपए करने का काम किया. उन्होंने कहा कि हेमंत बाबू को यूपीए सरकार का हिसाब प्रदेश की जनता को देना चाहिए. झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार ने घुसपैठियों को बसाकर आदिवासियों की जमीन और आबादी दोनों कम करने का काम किया है. लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही सभी घुपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने200करोड़ की लागत से10आदिवासी म्यूजियम बनाने का काम किया है. इन सभी म्यूजियम में सिदो कान्हो की प्रतिमा भी लगने वाली है. उन्होंने कहा,हेमंत बाबू आप हमसे हिसाब मांग रहे थे,हमने तो हिसाब दे दिया कि धरती आबा की स्मृति में हमने क्या-क्या किया है. हिम्मत है तो आप भी यूपीए सरकार का हिसाब हमारे आदिवासी भाइयों और बहनों को दीजिए. आदिवासियों की जनसंख्या कम हो रही है,इसके लिए कौन जिम्मेदार है,हेमंत सोरेन आप जिम्मेदार हैं.

शाह ने कहा,झारखंड की रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा हेमंत सरकार नहीं कर सकती. कोर्ट के आदेश के बाद भी हेमंत सरकार ने घुपैठियों को चिह्नित नहीं किया. लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही एक कानून बनाकर आदिवासियों को उनकी जमीन वापस दिलवाई जाएगी. कांग्रेस नेता के घर से350करोड़ रुपए और एक अन्य के घर से जो35करोड़ रुपए मिले थे,वो झारखंड की जनता का पैसा था. भाजपा-एनडीए सरकार बनते ही भ्रष्टाचारियों से एक-एक पैसा वसूल करके झारखंड की तिजोरी में रखा जाएगा.

सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--