JHARKHAND NEWS : रांची पुलिस परिवार में 13 आरक्षियों के रुप में नए सदस्यों की हुई एंट्री
Edited By:
|
Updated :07 Jan, 2025, 07:48 PM(IST)
रांची: राजधानी रांची पुलिस परिवार में अब13आरक्षियों के रूप में नए सदस्यों की एंट्री हुई है. मंगलवार को इन आरक्षियों की ज्वाइनिंग प्रक्रिया को पूरा किया गया.
बता दें कि अनुकंपा के आधार पर इन नए आरक्षियों की बहाली की गई है. इन 13 आरक्षियों में 3 बाल आरक्षी हैं. दरअसल पुलिस महकमे में ये प्रावधान है कि जिस आश्रित की उम्र 18 से कम है उसे बाल आरक्षी के रूप में प्रतिनियुक्ति किया जाता है और उसे वेतन का एक हिस्सा भी मिलता है जिससे वो अपनी शिक्षा को पूरा कर सके. वहीं 18 वर्ष की आयु प्राप्त होने के बाद उनकी आरक्षी के रूप में ज्वाइनिंग होती है.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--