IND vs PAK : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 - पाकिस्तान की हार से नॉकआउट स्टेज में पहुंचने की उम्मीदें संकुचित

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

LOHARDAGA : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट का दूसरा मैच है, जहां भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया था। जबकि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा, यदि पाकिस्तान आज हार जाता है तो उसकी नॉकआउट स्टेज में पहुंचने की संभावना लगभग समाप्त हो जाएगी।

इस मैच को लेकर लोहरदगा के क्रिकेट प्रेमी भी बेहद उत्साहित हैं, जहां टीम इंडिया के समर्थक इस जीत की उम्मीद लगाए हुए हैं। 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मुकाबले खेले गए थे, जिनमें से भारत ने ग्रुप स्टेज में जीत हासिल की थी जबकि फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली थी।