झारखंड में 15 IAS अधिकारियों का तबादला : आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल बनी सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग का सचिव

Edited By:  |
jharkhand mai 15 ias adhikariyon ka tabadla jharkhand mai 15 ias adhikariyon ka tabadla

रांची: झारखंड सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अफसरों का तबादला किया है साथ ही कुछ को अतिरिक्त प्रभार भी दिया है. कार्मिक ,प्रशासनिक सुधार विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

राज्य की चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. उनके पास झारखंड कम्युनिकेशन नेटवर्क लिमिटेड की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. मंगलवार को कार्मिक,प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. कार्मिक विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के15अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग का आदेश जारी किया है. हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा के रूप में पदोन्नत6अफसरों को भी पोस्टिंग मिल गयी है.

  1. मस्त राम मीना,प्रधान सचिव,योजना एवं विकास विभाग
  2. पूजा सिंघल,पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत
  3. कृपानंद झा,सचिव,परिवहन विभाग
  4. विप्रा भाल,सचिव,सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग
  5. अरवा राजकमल,सचिव,भवन निर्माण विभाग
  6. जितेंद्र कुमार सिंह,सचिव,खान एवं भूतत्व विभाग
  7. मुकेश कुमार,सचिव,श्रम,नियोजन,प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग
  8. राजेश्वरी बी,पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत
  9. सौरभ कुमार,संयुक्त सचिव,वित्त विभाग
  10. कंचन सिंह,आईएएस में नवचयनित पदाधिकारी,पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत
  11. धनंजय कुमार सिंह,आईएएस में नवचयनित पदाधिकारी,पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत
  12. सीता पुष्पा,नवचयनित पदाधिकारी,पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत
  13. विजय कुमार सिन्हा,नवचयनित पदाधिकारी,पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत
  14. प्रीति रानी,नवचयनित पदाधिकारी,पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत
  15. राजेश प्रसाद,नवचयनित पदाधिकारी,पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत

योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव मस्त राम मीना को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का प्रधान सचिव बना दिया गया है. वह अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ राजस्व पर्षद के प्रभारी सदस्य के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.

पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत पूजा सिंघल को सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. साथ ही कहा गया है कि वह अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ झारखंड कम्युनिकेशन नेटवर्क लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के प्रभार में भी रहेंगी.

परिवहन सचिव कृपानंद झा का भी हुआ तबादला

परिवहन विभाग के सचिव कृपानंद झा का तबादला अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति,अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में कर दिया गया है. वह एससी-एसटी,बैकवर्ड एंड ओबीसी विभाग के सचिव बनाये गये हैं. इस विभाग का अतिरिक्त प्रभार उनके पास था. अब वह इस विभाग के सचिव बना दिये गये हैं.

विप्रा भाल बनीं परिवहन विभाग की सचिव

सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग की सचिव विप्रा भाल को परिवहन विभाग का सचिव बना दिया गया है. वह परिवहन आयुक्त का भी काम देखेंगीं. विप्रा भाल के पास झारखंड कम्युनिकेशन नेटवर्क लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी था. यह प्रभार अब पूजा सिंघल को दे दिया गया है.

भवन निर्माण विभाग के सचिव अरवा राजकमल का भी तबादला कर दिया गया है. उन्हें खान एवं भूतत्व विभाग का सचिव बना दिया गया है. उनको झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और उद्योग विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.