JHARKHAND ELECTION 2024 : चुनाव को लेकर दूसरे चरण का स्क्रूटनी पूरा, 15 अभ्यर्थियों का नामांकन स्वीकृत

Edited By:  |
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

रांची : विधानसभा चुनाव2024में दूसरे चरण के मतदान के लिए61-सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लिए स्क्रूटनी का कार्य पूरा किया जा चुका है.स्क्रूटनी के बाद एक अभ्यर्थी का नामांकन अस्वीकृत किया गयाहै,जबकि शेष15अभ्यर्थियों के नामांकन स्वीकृत किये गए. निर्दलीय अभ्यर्थी विजय कुमार का नामांकन अस्वीकृत किया गया.

जिन अभ्यर्थियों का नामांकन स्वीकृत हुआ उनके नाम निम्न हैं :-

1.डॉ अमित कुमार,निर्दलीय

2.रामेश्वर महतो,झारखंड मुक्ति मोर्चा (उलगुलान)

3.अजीत कुमार,बहुजन समाज पार्टी

4.अनिल कुमार महतो,पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया (डेमोक्रेटिक)

5. पंकज महतो, निर्दलीय

6. मनोरंजन भट्टाचार्य, निर्दलीय

7. रविंद्र लाल यादव, झारखंड पार्टी

8. अमित कुमार, झारखंड मुक्ति मोर्चा

9. अनिल सिंह मुंडा, भारत आदिवासी पार्टी

10. राजेश्वर महतो, निर्दलीय

11. हेमंती देवी, निर्दलीय

12. विकास सिंह मुंडा, निर्दलीय

13.धनपति महतो,निर्दलीय

14.सुदेश कुमार महतो, AJSU

15.देवेंद्र नाथ महतो, JLKM

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--