दिल्ली में झारखंड कांग्रेस की बैठक : विधानसभा चुनाव को लेकर हो रही चर्चा, झारखंड कांग्रेस के 20 सीनियर लीडर मौजूद

Edited By:  |
Jharkhand Congress meeting in Delhi Jharkhand Congress meeting in Delhi

दिल्लीकांग्रेस मुख्यालय में झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक हो रही है. इस बैठक में विधानसभा चुनाव पर मंथन किया जायेगा. और मजबूती के साथ चुनाव में उतरने की रणनीति तैयार की जायेगी. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. इस बैठक में कांग्रेेस के सीनियर लीडर वेणुगोपाल राव, झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर मौजूद हैं.

झारखंड कांग्रेस के 20 नेता सीनियर लीडर मौजूद

दिल्ली में चल रही बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, कई कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान समेत झारखंड कांग्रेस के 20 नेता मौजूद हैं. इस बैठक के साथ ही चुनावी तैयारियों का आगाज होगा. पार्टी के अंदर उम्मीदवारों की पहचान का सिलसिला शुरू हो जायेगा.

आपको बता दें कि इस साल नवंबर-दिसंबर में झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाला है. विधानसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को 16 सीटों पर ही जीत मिली थी. वहीं 81 विधानसभा सीटों में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने 30 और भाजपा ने 25 सीटों पर जीत हासिल की थी.