झारखंड कैबिनेट की बैठक खत्म : बैठक में 9 प्रस्तावों का लगी मुहर, विधानसभा का बजट सत्र होगा 24 फरवरी से 27 मार्च तक
Edited By:
|
Updated :07 Jan, 2025, 06:32 PM(IST)
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक संपन्न हुई. रांची के प्रोजेक्ट भवन में मंगलवार को हुई बैठक में कुल 9 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.
झारखंड कैबिनेट की बैठक में पुलिस नियुक्ति नियमावली के संबंध में प्रस्ताव पारित हुई. पुलिस उपनिरीक्षक के चयन अब राज्य में कर लिया जाएगा.
षष्ठम झारखंड विधानसभा का बजट सत्र24फरवरी से27मार्च 2025 तक आहूत करने एवं तत्संबंधी औपबंधिक कार्यक्रम पर मंत्रपरिषद की स्वीकृति दी गई.
रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--