विधान परिषद उपचुनाव : JDU उम्मीदवार ललन प्रसाद ने भरा नामांकन, NDA की जीत तय
PATNA : बिहार विधान परिषद की खाली हुई एक सीट के लिए JDU उम्मीदवार ललन प्रसाद ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और लघु जल संसाधन मंत्री संतोष सुमन समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।
ललन प्रसाद का नामांकन NDA में आपसी सहमति का परिणाम है। नामांकन के बाद उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक समर्पित कार्यकर्ता को इस पद के लिए चुना है। ललन प्रसाद पिछले 30 वर्षों से पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा और सेवा के लिए जाने जाते हैं।
23 जनवरी को होगा चुनाव
इस सीट के लिए वोटिंग 23 जनवरी को विधानसभा में होगी। उसी दिन परिणामों की घोषणा भी की जाएगी। नामांकन प्रक्रिया 6 जनवरी से शुरू होकर 13 जनवरी तक चलेगी।
NDA के पास पर्याप्त संख्या बल
आंकड़ों के लिहाज से NDA के पास पर्याप्त संख्या बल है, जिससे ललन प्रसाद की जीत लगभग तय मानी जा रही है। हालांकि RJD ने अभी तक अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है। अगर RJD उम्मीदवार नहीं उतारती है तो ललन प्रसाद निर्विरोध विजयी घोषित किए जाएंगे।