बिहार में बेलगाम रफ्तार का कहर : बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, घर में मचा कोहराम
NEWS DESK :बिहार में बेलगाम रफ्तार का क़हर बदस्तूर जारी है। जमुई के झाझा में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।
बेलगाम रफ्तार का कहर
ये भीषण हादसा झाझा-गिद्धौर NH 333 पर हुई है। मृतक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के कानन पंचायत के पहाड़पुर गांव के रहने वाले 32 साल के कासिम अंसारी और 27 साल के मनिर अंसारी के तौर पर हुई है। इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है।
ऐसे हुआ हादसा
मिल रही जानकारी के मुताबिक गांव के ही रहने वाले युवक इरशाद की शादी सोमवार को थी, जिसकी बारात इस्लामनगर जा रही थी। वहीं, कासिम और मनिर एक ही बाइक पर सवार होकर बारात के लिए निकले थे, तभी गिद्धौर थाना के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
बताया जा रहा है कि कासिम झाझा में ही दैनिक मजदूरी करता था, वहीं मनिर कोलकाता की बैग कंपनी में काम करता था। इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।