Bihar News : कटिहार के गोगाबील झील के विकास को लेकर जगी उम्मीद, 28 जनवरी को मुख्यमंत्री के दौरे की संभावना

Edited By:  |
Jagi is hopeful about the development of Gobil Lake by design, there is a possibility of Chief Minister's visit on January 28. Jagi is hopeful about the development of Gobil Lake by design, there is a possibility of Chief Minister's visit on January 28.

कटिहार : कटिहार जिले के मनिहारी अनुमंडल के अमदाबाद प्रखंड में स्थित प्रसिद्ध गोगाबील झील के सौंदर्यीकरण और विकास को लेकर ग्रामीणों में एक नई उम्मीद जगी है। दशकों से विकास की बाट जोह रही इस झील के आसपास प्रशासन द्वारा सफाई और तैयारी की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। गोगाबील झील हर साल सर्दियों में साइबेरियन और अन्य विदेशी पक्षियों की बड़ी संख्या में मेजबानी करती है। पक्षियों के मधुर कलरव से गूंजने वाली यह झील प्राकृतिक सौंदर्य का एक अनमोल खजाना है। 28 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस क्षेत्र में संभावित दौरा प्रस्तावित है। इस खबर के बाद से स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों के बीच हलचल बढ़ गई है।मुख्यमंत्री के संभावित दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला पदाधिकारी मनेष कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, और अन्य प्रशासनिक अधिकारी गोगाबील झील पहुंचे। जिला पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा कार्यक्रम के तहत कटिहार जिले में कई योजनाओं और पंचायतों का दौरा किया जाएगा। इसके साथ ही, झील के विकास की संभावनाओं पर चर्चा और समीक्षा भी होगी।स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के दौरे की खबर को लेकर खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि झील के विकास से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।