अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2024 : "योगा फॉर सेल्फ एंड सोसायटी"
रांची:झारखंड पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में योगा कैंप लगाया गया. भारत पर्यटन, कोलकाता एवं टूर एण्ड ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के संयुक्त तत्वाधान में 10 वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस की थीम "योगा फॉर सेल्फ एंड सोसायटी" को ध्यान में रखते हुए ये कैंप लगाया गया. इसमें "बालिका समाज जन सहयोग फाउंडेशन ट्रस्ट कमिटी" की दीदीयों, होली क्रॉस के स्कूल के युवा पर्यटन क्लब के समन्वयक एवं सदस्यों, विभिन्न ट्रेवल एजेंट सहित अन्य प्रतिभागियों ने योगा कैंप में उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ झारखंड का सहयोग भी रहा. योगा इंस्ट्रक्टर श्रीमती संध्या गुप्ता ने समस्त प्रतिभागियों को योग सिखाया एवं स्वस्थ जीवन हेतु योग के महत्व एवं लाभ को समझाया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि राजकिशोर खाखा, संयुक्त निदेशक, साझा, सम्मानीय अतिथि शिवेंद्र कुमार सिंह, जिला खेल पदाधिकारी सह जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।