Bihar : बिहार में नौकरी देने के बजाए नौजवानों पर लाठियां बरसाना बंद करे डबल इंजन की सरकार, आइसा ने भरी हुंकार

Edited By:  |
Reported By:
 Instead of giving jobs in Bihar, the double engine government should stop lathicharge on the youth.  Instead of giving jobs in Bihar, the double engine government should stop lathicharge on the youth.

PATNA :BPSC में नॉर्मलाइजेशन लागू करने, विरोध कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज करने, मुकदमा करने और परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग नहीं मानने के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध-प्रदर्शन के तहत आइसा ने पटना कारगिल चौक पर विरोध-प्रदर्शन किया।

प्रतिवाद सभा का संचालन आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार ने किया। सभा को आइसा प्रदेश अध्यक्ष प्रीति कुमारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नॉर्मलाइजेशन तथा परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज करना तथा उन पर मुकदमे दर्ज करना न्याय पसंद अभियार्थियों के लिए निंदनीय है।

कई छात्रों को जेल भी भेजा गया है। भाजपा जदयू की सरकार छात्रों पर किए गए मुकदमे जल्द वापस ले परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाया जाए तथा जिन छात्रों को जेल भेजा गया है, उन्हें बिना शर्त रिहा किया जाए। सरकार छात्र आंदोलन को लगातार दमन कर रही है। छात्रों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। बिहार सरकार की तानाशाही रवैए के खिलाफ छात्र समुदाय का आवाज बुलंद है। हर बार की तरह इस बार भी बिहार में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत छात्र आंदोलन को दबाया गया है। इसको आइसा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा।

बिहार में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं। पेपर माफियाओं को बिहार सरकार पकड़ नहीं पा रही है। जब छात्र उसके खिलाफ में परीक्षा में पारदर्शिता लाने को लेकर सबको समान प्रणाली के तहत सही से परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं तो उल्टा छात्रों के ऊपर ही लाठियां बरसाई जा रही है। यह लोकतंत्र विरोधी सरकार की कार्यनीति है। छात्र लगातार कह रहे हैं कि तकनीकी दिक्कत नहीं वेबसाइट में सर्वर डाउन रहा, जिसकी वजह से छात्र फॉर्म नहीं भर पाए लेकिन आयोग इस बात से लगातार इनकार कर रहा है और तिथि बढ़ाने को राजी नहीं है।

सर्वर डाउन होने से छात्रों को वाकई बहुत परेशानी हुई है और आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए। राज्य सचिव सबीर कुमार ने कहा कि बिहार में नौजवानों को नौकरी की बजे लाठियां मिल रही हैं। लंबे समय से बिहार की सत्ता पर काबिज भाजपा-जेडीयू की सरकार ने नौजवानों के साथ हमेशा अन्याय किया है। आज भी नौजवान जब अपने हक की आवाज उठा रहे हैं, पेपर माफियाओं के खिलाफ बोल रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। बीएससी की अनियमितता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं तो उनको डंडों से मारा जा रहा है। छात्राओं को मारा जा रहा है।

सभा को संबोधित आइसा राज्य सह सचिव आशिष कुमार और RYA राज्य सह सचिव विनय कुमार ने किया। सभा में आइसा नेता सन्नी देवल, रूबी कुमारी, निशांत कुमार, सूरज कुमार, ऋषि कुमार, आर्यन कुमार मौजूद थे।