स्कूलों में अगर नहीं बढ़े स्टूडेंट्स तो... : फिर एक्शन में नजर आए केके पाठक, DEO को दे दिया ये टास्क

Edited By:  |
 If students do not increase in schools then... KK Pathak was seen in action again, gave this task to DEO  If students do not increase in schools then... KK Pathak was seen in action again, gave this task to DEO

पटना : बिहार शिक्षा विभाग में अपने कामों की वजह से चर्चा में रहने वाले शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) केके पाठक ने इस बार सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) को टास्क दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिस स्कूलों में छात्रों की संख्या नाम मात्र की है, उसे बंद कर दिया जाएगा। वहीं ऐसा आदेश जारी होते ही खलबली मच गई है।


जानकारी मिल रही है कि केके पाठक ने कहा है कि जिस स्कूलों में छात्रों की संख्या नाम मात्र की है, उसे बंद कर दिया जाएगा। यहां तैनात टीचरों की दूसरे स्कूलों में तैनाती की जाएगी। तालाबंदी से पहले सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को टास्क दिया गया है। टास्क पूरा नहीं होने पर तालेबंदी की नौबत आएगी। सितंबर 2024 तक स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या नहीं बढ़ती है तो स्कूल को शिफ्ट कर दिया जाएगा।


इसे लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने पदाधिकारियों को स्कूल में ‘दी बेस्ट टीचर’ का प्रसार-प्रचार करने को कहा है। उन्होंने कहा कि TRE-1 और TRE-2 में काफी संख्या में शिक्षकों की बहाली हुई है। प्रचार और प्रसार के बावजूद सितंबर 2024 तक स्टूडेंट्स नहीं आते हैं, तो हाई स्कूल और प्लस टू स्कूलों को शिफ्ट कर दिया जाएगा।

पोस्टिंग को लेकर केके पाठक का नया प्लान

वहीं, सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की पोस्टिंग को लेकर भी केके पाठक के पास नया प्लान है। नए उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में भी शिक्षकों को भेजा जाएगा। जिन स्कूलों में एक भी स्टूडेंट्स का नामांकन नहीं है। वहां पर भी सभी विषय के टीचरों की पोस्टिंग की जाएगी।