हम दो, हमारे दो : परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत आज सारठ सीएचसी में 45 महिलाओं का हुआ सफल बंध्याकरण ऑपरेशन
देवघर : सारठ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत बुधवार को 45 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया. प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाके के दूरदराज गांवों से पहुंची महिलाओं का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर जियाउल हक एवं महिला चिकित्सक प्रज्ञा भगवती द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया. इसको लेकर एक दिन पूर्व ही डॉक्टर प्रज्ञा भगवती ने सभी महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया था.
इस मौके पर सारठ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. जियाउल हक ने बताया कि सरकार का स्लोगन हम दो,हमारे दो और बेहतर स्वास्थ्य के लिए बंध्याकरण आवश्यक है. उन्होंने कहा कि जिनका दो बच्चा हो चुका है. वे परिवार नियोजन कराने हेतु स्थाई विधि अंतर्गत पुरुष नसबंदी या महिला बंध्याकरण अवश्य करवा कर अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत करें.
उन्होंने यह भी कहा कि पुरुष नसबंदी बिल्कुल सरल और सफल है. नसबंदी के उपरांत आधे घंटे के बाद ही लाभार्थी चलने लगते हैं,उसमें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती है. पुरुष नसबंदी के उपरांत लाभार्थी को दो हजार रुपये एवं महिला बंध्याकरण के उपरांत लाभार्थी को14सौ रुपए सरकारी राशि उनके बैंक खाते में भेज दिया जाता है. इस मौके पर एएनएम अंजू कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.