मंडराने लगा डेंगू का खतरा : डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, नारियल पानी दुकानों पर पैनी नजर, नगर निगम को दिया ये निर्देश

Edited By:  |
Reported By:
 Health department alert regarding dengue in Muzaffarpur  Health department alert regarding dengue in Muzaffarpur

MUZAFFARPUR :मॉनसून की बारिश और जलजमाव से होने वाले डेंगू-मलेरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। बीते वर्ष 600 के करीब केस आने के बाद इस वर्ष स्वास्थ्य विभाग अब फूंक-फूंक कर कदम रख रही है और इसके लिए विशेष रूप से कार्य कर रही है।

मंडराने लगा डेंगू का खतरा

डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के कारकों में मच्छरों के पनपने में एक बड़ा कारक नारियल पानी यानी डाभ की दुकान पर नजर रखी जा रही है और अब इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। दरअसल, आधा दर्जन केस डेंगू के मिलने के बाद जहां स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है तो वहीं, डेंगू से प्रभावित क्षेत्र पर नजर रखने के लिए विशेष रूप से तैयारी की जा रही है और डेंगू को फैलने से रोकने के लिए विभाग ने बड़ी तैयारी शुरू कर दी है, जिसमें पीएचसी से लेकर सदर अस्पताल और SKMCH मेडिकल कॉलेज तक इलाज के लिए विशेष तैयारी की जा रही है।

नगर निगम को दिया ये निर्देश

डेंगू के अलग से वार्ड चिह्नित किए गए हैं। इसके साथ ही नगर निगम प्रशासन को शहरी क्षेत्रों में गड्डों में जमे पानी को हटाने के साथ-साथ टेमीफोरास दवाओं की व्यवस्था करवाई गई है, जिसका छिड़काव कराया जा सके और इसके साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी फॉगिंग भी करवायी जाएगी।

चिह्नित किए गये डेंगू के हॉटस्पॉट

इस मामले में ACMO डॉ. सतीश कुमार ने यह बताया कि पूर्व के वर्ष में केस आए थे, डेंगू के हॉट स्पॉट चिह्नित किए गये थे और इस वर्ष भी इस दिशा में कार्रवाई हो रही है। इसके लिए प्रभावित क्षेत्र की सभी आशा कार्यकर्ताओं को जन जागरूकता अभियान चलाया जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

बीते वर्ष जहां-जहां पर डेंगू के मरीज मिले थे, वहां जाकर लोगों को डेंगू से बचाव के उपाय बताया जा रहा है। साथ ही डेंगू के कारकों में नारियल यानी डाभ की दुकान को चिह्नित किया गया है और इसके अंदर पानी भरने और यहां-वहां फेंके जाने से जमा पानी में डेंगू का मच्छर पनपता है और यह डेंगू का कारक बनता है।