JHARKHAND NEWS : बोकारो में आयोजित हुआ हाफ मैराथन, 5000 से अधिक धावकों ने किया भाग

Edited By:  |
Half Marathon organized in Bokaro, more than 5000 runners participated Half Marathon organized in Bokaro, more than 5000 runners participated

बोकारो :बोकारो स्टील द्वारा आयोजित हाफ मैराथन में 5000 से अधिक धावकों ने भाग लिया, जिसमें विदेशी धावक भी शामिल थे। यह मैराथन बोकारो स्टील प्रबंधन द्वारा पिछले कुछ वर्षों से राष्ट्रीय मानक के तहत आयोजित की जा रही है। इस बार की शुरुआत बोकारो के मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम से हुई, और इसमें विभिन्न आयु वर्ग और श्रेणियों के प्रतिभागियों ने दौड़ में हिस्सा लिया।

विस्तृत तैयारी और सुरक्षा इंतजाम
बोकारो स्टील प्रबंधन ने इस हाफ मैराथन के आयोजन के लिए व्यापक तैयारी की थी। इस दौरान शहर के कई प्रमुख मार्गों को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक बंद कर दिया गया था। मैराथन में बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई, और दिव्यांगों के लिए भी अलग से दौड़ का आयोजन किया गया।

दौड़ के विभिन्न वर्ग और पुरस्कार
इस हाफ मैराथन में 20 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की दौड़ आयोजित की गई, जिसमें देश और विदेश से आए हुए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मैराथन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले धावकों को आर्थिक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

बोकारो के उज्जवल भविष्य के लिए कदम
बोकारो स्टील के अधिकारियों का कहना है कि यह हाफ मैराथन बोकारो शहर के लिए एक अहम और सकारात्मक अवसर है, क्योंकि बोकारो को ग्लोबल एक्टिव सिटी का दर्जा प्राप्त है। इस प्रकार के आयोजन से न केवल लोगों का स्वास्थ्य बेहतर होगा, बल्कि यह बोकारो के उज्जवल भविष्य की ओर एक कदम और बढ़ेगा।

यह हाफ मैराथन बोकारो शहर में स्वास्थ्य और जीवनशैली को बढ़ावा देने के साथ-साथ सामुदायिक एकता और उत्साह का प्रतीक बन चुका है।