.. तो जाएगी नौकरी ! : सरकार बदली,मंत्री बदले, पर नहीं बदला KK पाठक का तेवर,नए आदेश से नियोजित शिक्षकों में हड़कंप..
PATNA:-बिहार में सरकार बदल गई है.सूबे के मुखिया तो नीतीश कुमार ही हैं पर सहयोगी बदल गए हैं.महागठबंधन की जगह एनडीए की सरकार बन गई है.तेजस्वी यादव के जगह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी विजय सिन्हा बन गये हैं. सबसे ज्यादा चर्चित शिक्षा विभाग के मंत्री बदल गए हैं,पर विभाग के अपर मुख्य सचिव कड़क IAS केके पाठक का तेवर नहीं बदला है.उनके औचक निरीक्षण का शेड्यूल पहले की तरह चल रहा है और एक के बाद एक आदेश निकाले जा रहे हैं और शिक्षा विभाग की गाइडलाइन का विरोध करने वालों पर सख्ती भी की जा रही है.
इस सख्ती की कड़ी में सक्षमता परीक्षा का विरोध करने वाले नियोजित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.विभिन्न शिक्षक संघों ने सक्षमता परीक्षा के कई प्रावधानों के खिलाफ 13 फरवरी को विधानसभा का घेराव करने की घोषणा की थी और राज्य के लाखों नियोजित शिक्षकों से इस आन्दोलन में शामिल होने का आह्वान किया था.शिक्षक संघ के इस ऐलान के बाद केके पाठक अलर्ट हो गए और तत्काल राज्य के सभी जिलाधिकारियों को अपने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के माध्यम से पत्र भिजवाया जिसमें 13 फरवरी को आऩ्दोलन में शामिल होने वाले नियोजित शिक्षकों को खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है.
इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने राज्य से सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है.इस पत्र में लिखा गया है कि जानकारी मिली है कि नियोजित शिक्षकों का सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार करने और विधानसभा के समक्ष 13 फरवरी को प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया है.इस दिन यानी 13 फरवरी को स्कूल खुले हुए हैं.इसलिए अगर कोई भी नियोजित शिक्षक स्कूल में पठन-पाठन छोड़कर इस आऩ्दोलन में शामिल होतें हैं तो उन्हें चिन्हित करने की समुचित व्यवस्था करें और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करें.
बताते चलें कि इससे पहले भी राज्यकर्मी के दर्जे की मांग को लेकर जब नियोजित शिक्षक पटना की सडकों पर आन्दोलन किए थे तो उस समय भी अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर कई नियोजित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.बाद में सीएम नीतीश के हस्तक्षेप से उस कार्रवाई को खत्म की गई थी.