गोपालगंज शिक्षक हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार : 50 हजार का इनामी कुख्यात चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई संगीन मामलों में पुलिस को थी तलाश

Edited By:  |
 Gopalganj teacher murder accused arrested  Gopalganj teacher murder accused arrested

GOPALGANJ :गोपालगंज पुलिस ने चर्चित पूर्व मुखिया सह शिक्षक हत्याकांड के आरोपी और 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अक्षय यादव को उचकागांव थाने की पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार अपराधी पर उचकागांव, मीरगंज और कुचायकोट थाना क्षेत्र में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट जैसे कई संगीन मामले दर्ज है और पुलिस को इसकी तलाश काफी समय से थी। कुख्यात अक्षय यादव पर उचकागांव थाना क्षेत्र में प्रखंड प्रमुख विश्वजीत यादव के पिता पूर्व मुखिया सह शिक्षक अरविंद यादव की हत्या सहित कुचायकोट व मीरगंज थाना में कुल आठ संगीन मामले दर्ज हैं।

पूर्व मुखिया सह शिक्षक अरविंद यादव की हत्या के बाद अक्षय सुर्खियों में आ गया था। पुलिस की अलग-अलग टीम पिछले एक माह से इसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी। कुख्यात अक्षय यादव पर उचकागांव, मीरगंज व कुचायकोट थाना में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित कुल आठ मामले दर्ज हैं।

वह घटनाओं को अंजाम देने के बाद जिले से बाहर भाग जाता था। हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि कुख्यात अक्षय यादव पर पुलिस मुख्यालय द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। पुलिस इसकी गिरफ्तारी से काफी राहत महसूस कर रही है।

(गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट)