BIG NEWS : गया वासियों को मिली 3 वंदे भारत ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, केंद्रीय मंत्री सहित कई लोग थे मौजूद

Edited By:  |
Reported By:
 Gaya residents got the gift of 3 Vande Bharat trains  Gaya residents got the gift of 3 Vande Bharat trains

GAYA :देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री ने देश में एक साथ 6 वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया है. इसी कड़ी में गया वासियों को 3 वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है, जिसमें गया से हावड़ा, वाराणसी से देवघर और टाटा से पटना शामिल है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर किया है.

गया वासियों को मिली 3 वंदे भारत ट्रेन की सौगात

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, गया के पूर्व सांसद हरि मांझी, राम जी मांझी सहित विभिन्न राजनीतिक दल के नेता व रेलवे के पदाधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये थे.

इस मौके में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है. इस कड़ी में गया रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण किया जा रहा है. देशवासियों के लिए आज बहुत बड़ी सौगात दी गई है. गया से कोलकाता के बीच मिनी हाई स्पीड ट्रेन का उद्घाटन हुआ है. इस ट्रेन के गया और हावड़ा के बीच चलने से कम समय में दूरी कम होगी, जिससे लोगों को सहूलियत होगी. रेलवे के क्षेत्र में बड़ा कार्य किया गया है. इससे इस क्षेत्र के लोगों को ट्रेन से यात्रा करने में काफी सहूलियत होगी.