Bihar : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत अनुदान की राशि में फर्जीवाड़ा, प्रखंड स्वछता समन्वयक ने स्वच्छाग्राही पर दर्ज कराया FIR

Edited By:  |
Reported By:
 Fraud in the amount of grant under Lohia Swachh Bihar campaign  Fraud in the amount of grant under Lohia Swachh Bihar campaign

NAWADA :नवादा जिले के सिरदला प्रखंड क्षेत्र के चौकिया पंचायत में शौचालय निर्माण की राशि में हेराफेरी की गई है। पांच ग्रामीणों के दस्तावेजों को इस्तेमाल कर फर्जी तरीके से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत अनुदान की राशि की निकासी कर ली गई है।

प्रखंड स्वच्छता समन्वयक राकेश कुमार ने परनाडाबर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई है। इसमें स्वच्छाग्रही रंजीत कुमार को आरोपित किया गया है। स्वच्छाग्रही सूरजूडीह गांव के निवासी भुवनेश्वर प्रसाद का पुत्र है। थाने को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि स्वच्छाग्रही ने 5 ग्रामीणों के दस्तावेजों को इस्तेमाल करते हुए फर्जी तरीके से राशि निकाल ली गई है।

स्व. जानकी प्रसाद के पुत्र प्रकाश प्रसाद, प्रकाश प्रसाद की पत्नी कौशल्या देवी, स्व. जानकी प्रसाद के पुत्र गिरजा यादव, कपिल यादव की पत्नी सुनरवा देवी और रामेश्वर प्रसाद की पत्नी मुनेश्वरी देवी के बैंक खातों पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत अनुदान की राशि के रूप में ₹12000 का भुगतान किया गया जबकि इन लोगों ने अपने घर में शौचालय का निर्माण नहीं कराया था। स्वच्छाग्रही रंजीत कुमार ने किसी अन्य लाभार्थी के शौचालय का जिओ टैग कर फर्जी तरीके से राशि का भुगतान कराया।