Bihar : पटना जू में फाउंटेन स्मॉल कैट एंक्लोजर का उद्घाटन, मंत्री प्रेम कुमार ने किया शुभारंभ
Edited By:
|
Updated :18 Dec, 2024, 02:39 PM(IST)
Reported By:
PATNA :पटना जू में आकर्षक फाउंटेन स्मॉल कैट एंक्लोजर का उद्घाटन किया गया। पर्यावरण एवं वन विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने संजय गांधी जैविक उद्यान में स्थित जल उद्यान का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह फाउंटेन चिड़ियाघर में आने वाले लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।
फाउंटेन स्मॉल कैट एंक्लोजर का उद्घाटन
इसके साथ ही मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि पटना का चिड़ियाघर शहर का फेफड़ा है। इसे बेहतर करने की दिशा में हर कदम उठाया जा रहा है। प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन जल्द ही किया जाएगा।
जू में जानवरों की मौत के सवाल पर मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने जल्द ही डॉक्टर की समुचित व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। वहीं, वन नेशन- वन इलेक्शन विधेयक पास होने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दी।