बोधगया में दिनदहाड़े फायरिंग : इलाके में मची अफरा-तफरी, पुलिस ने दो खोखा किया बरामद, CCTV में पूरी घटना कैद
BODHGAYA : बोधगया में बेखौफ अपराधियों ने एकबार फिर तांडव मचाया है। बेलगाम बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े फायरिंग की है। बोधगया थाना क्षेत्र के भागलपुर में फायरिंग की घटना सामने आयी है।
बोधगया में दिनदहाड़े फायरिंग
बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह साढ़े 9 बजे कार में सवार लगभग 4 लोग भागलपुर मोहल्ले में आए, उसके बाद वहीं के रहने वाले ई-रिक्शा चालक से उनलोगों की बहस हुई। उसके बाद कार में सवार युवकों ने रिक्शा चालक पर दिनदहाड़े गोलियां बरसा दी। इस घटनाक्रम में रिक्शा चालक बाल-बाल बच गया क्योंकि गोली बगल से निकल गयी।
4-5 राउंड हुई फायरिंग
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो इस दौरान लगभग 5 राउंड फायरिंग हुई है। इस वारदात को अंजाम देने के बाद कार सवार मौके से फरार हो गये। वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है। बोधगया पुलिस ने मौके से 2 खोखा भी बरामद किया है। साथ ही पुलिस एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
(बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट)