बर्बादी की आग: : बेड़ो में चूल्हे की चिंगारी बनी काल

Edited By:  |
Fire destroys many houses. Fire destroys many houses.


आग में कई घर खाक

बेड़ो: चान्हो थाना के रामदगा गांव में एक साथ कई घरों में आग लग गई. आग लगने से घरो में रखे खाने पीने का सामान,बर्तन, कपड़ा सहित अन्य घरेलू उपयोग के सामान जलकर राख हो गए. जिससे करीब 15-20 लाख का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि घर में रखे कोयले के चूल्हे से निकली चिंगारी से आग भड़की और देखते ही देखते कई घरों को अपनी चपेट में लिया. सूचना मिलने पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियां वहां पहुंची और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.