Bihar News : नवादा में सौतेली मां की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने की खुदकुशी, आरोपी महिला गिरफ्तार
NAWADA : नवादा पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वो महिला अपनी सौतेली बेटी को इतना परेशान करती थी कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद उस महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
यह मामला नवादा के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पांती गांव का है। मृतका के भाई ध्रुव कुमार की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी सौतेली मां रंजू देवी को गिरफ्तार कर लिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए मृतका के भाई ध्रुव कुमार ने बताया कि मुझे और मेरी 18 साल की बेटी स्नेहा को सौतेली मां रोजाना मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करती थी। इस बात से लड़की काफी परेशान रहा करती थी लिहाजा उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतका नवादा के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पांती गांव के निवासी शिव कुमार विश्वकर्मा की 18 साल की बेटी स्नेहा कुमारी बतायी जाती है। किसी ने पुलिस को इस वारदात की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की के शव को अपने कब्जे में लेकर तत्काल इसकी सूचना फॉरेंसिक टीम को दे दी। वहीं, सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने कई सैंपल लिए हैं और घटनास्थल का भी मुआयना किया है। फिलहाल लड़की के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।