Bihar News : नवादा में फर्जी फाइनेंस कंपनी ने की लाखों की ठगी, परेशान उपभोक्ताओं ने किया घेराव, तफ्तीश में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
 Fake finance company cheated lakhs in Nawada  Fake finance company cheated lakhs in Nawada

NAWADA :नवादा नगर थाना क्षेत्र के गोनावा स्थित सरकारी ITI के पास धन शक्ति नामक बैंक ने सैंकड़ों लाभुकों से लाखों रुपये की ठगी की है। इस फर्जीवाड़े के बाद उपभोक्ताओं ने बैंक का घेराव किया है। धन शक्ति बैंक के प्रोपराइटर रौशन सिंह पर उपभोक्ताओं ने ठगी का आरोप लगाया है। नन बैंकिंग धनशक्ति बैंक के कर्मियों ने सैंकड़ों लाभुकों को लाखों रुपये ठगी करके चंपत हो गया है।

आज सैंकड़ों लाभुकों ने गोणावा स्थित बैंक पर धावा बोला और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। बताते चलें कि लोन दिलाने के नाम पर रौशन सिंह एक फर्जी तरीके से लोन दिलाने हेतु जिला के सुदूरवर्ती इलाकों रोह, रजौली, कोआकोल, वारिसलीगंज इलाकों में ट्रेंड एजेंटों को रखकर गांव-गांव जाकर समूह बनाकर हरेक गरीब महिलाओं से तीन-तीन हजार रुपये वसूल कर धन शक्ति बैंक का स्लिप, जिसपर बिना खाता खोले लाखों रुपये की ठगी की गई है।

वहीं, सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने बैंक पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस ने बैंक में लगे कंप्यूटर और अन्य दस्तावेज को जब्त कर लिया है। नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने महिलाओं से लिखित आवेदन देने तथा बैंक के प्रोपराइटर के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जानकारी दी है।