BREAKING NEWS : अररिया एवं पूर्णियां समेत बिहार एवं पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भूकंप के झटके..
Desk:-इस वक्त की बड़ी खबर है..बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं...राज्य के अररिया,पूर्णियां,भागलपुर समेत कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किे गए हैं.इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है.इसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने दी है.यह भूकंप बुधवार को सुबह 5:35 बजे महसूस की गई है. पूर्णिया और अररिया जिला के मध्य रानीगंज प्रखंड में भूकंप का केंद्र था. भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया।अभी तक इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है,पर भूकंप के झटके महसूस करने के दौरान कई लोग अपने घर से बाहर भागते हुए नजर आए..जबकि कम तीव्रता की वजह से ज्यादातर लोगों को पता भी नहीं चल पाया.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अलग अलग राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहें हैं.बीती शाम मंगलवार को पश्चिमी नेपाल में 6:50 बजे करीब 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था।