Bihar : नवादा में नाबालिग के हाथों में ई-रिक्शा, खतरे में यात्रियों की जान, प्रशासन बेपरवाह

Edited By:  |
Reported By:
 E-rickshaw in the hands of a minor in Nawada  E-rickshaw in the hands of a minor in Nawada

NAWADA :नवादा में नाबालिग ई-रिक्शा की स्टेयरिंग पकड़ खुद के साथ दूसरे की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। इससे आमलोगों की जान खतरे में है। पुलिस इस खतरे को जान कर भी अंजान बना हुआ है।

नाबालिग सड़क पर ई-रिक्शा को लेकर फर्राटा भर रहे हैं। मार्गों पर इनकी रफ्तार हवा से बातें करने वाली होती हैं। इनके पास न तो लाइसेंस है और न ही वाहन चलाने की परिपक्वता, ऐसे में दुर्घटना होने का भय रहता है।

नवादा की सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन कैसे होता है, यह बखूबी देखा जा सकता है। नियम-कायदों को ताक पर रख जिस तरीके से नवादा की सड़कों पर धड़ल्ले से ई-रिक्शा दौड़ रहे हैं, उससे अब यात्रियों की जान पर बन आई है। साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था भी खासा प्रभावित हुई है। वहीं, नाबालिगों के हाथों में ई-रिक्शा की कमान होने से दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है।