Bihar : किसान उन्नति मेले में डिप्टी सीएम ने नई तकनीकी अपनाने पर दिया बल, कहा : हरसिद्धि में 136 करोड़ रुपये की लागत से बने LPG बॉटलिंग प्लांट से बढ़ा रोजगार

Edited By:  |
Deputy CM laid emphasis on adopting new technology in Kisan Unnanti Mela Deputy CM laid emphasis on adopting new technology in Kisan Unnanti Mela

PATNA :उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले आम बजट में खेती को आर्थिक विकास का पहला इंजन बनाने का संकल्प प्रकट किया है, जिससे खेत और बाजार के बीच कृषि उत्पाद के मूल्य का अंतर घटेगा और किसानों की आय तेजी से बढ़ेगी। इसबार बजट में बिहार की खेती-किसानी को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया गया है।

कृषि विज्ञान केन्द्र, पिपराकोठी में आयोजित तीन दिवसीय किसान उन्नति मेला के दूसरे दिन रविवार (09.02.2025 ) को पशुपालक एवं अनुसूचित जाति के किसान सह लखपति दीदियों के सम्मेलन में सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र को मज़बूत और किसानों को समृद्ध करने के लिए कई कदम उठाए, जिनमें से किसान उत्पादक संगठन (FPO) की स्थापना प्रमुख है।

उन्होंने कहा कि पीपराकोठी अब कृषि शिक्षा, शोध एवं प्रशिक्षण के केंद्र के रूप में स्थापित हो चुका है। बगल के गांव मठ बनवारी में स्थापित मदर डेयरी मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट यहां के स्थानीय पशुपालकों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सम्राट चौधरी ने कहा कि हरसिद्धि में एचपीसीएल द्वारा 136 करोड़ रुपये की लागत से एक एलपीजी बॉटलिंग प्लांट स्थापित किया गया है, जिससे रोजगार के अवसरों में वृद्धि हुई है और स्थानीय अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है।

इस मेला में 3000 से अधिक पशुपालक, अनुसूचित जाति के किसान, जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कृषि एवं पशुपालन से जुड़ी नवीनतम तकनीक से अवगत होने की अपील की।

इस अवसर पर सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय, सांसद राधा मोहन सिंह, गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान और डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के कुलपति डॉ. पीएस पाण्डेय ने भी अपने विचार प्रकट किए।