बिहार में बढ़ा डेंगू का प्रकोप : ढाई हजार से अधिक हुई मरीजों की संख्या, पटना का हाल-बेहाल, बच्चों पर बढ़ा ख़तरा

Edited By:  |
Reported By:
 Dengue outbreak increased in Bihar  Dengue outbreak increased in Bihar

PATNA :राजधानी पटना समेत राज्य के 12 जिले बाढ़ के प्रकोप से प्रभावित हैं। ऐसे में बाढ़ के पानी से डेंगू का प्रकोप और भी बढ़ गया है। इस वर्ष अब तक पूरे बिहार में कुल 2512 डेंगू मरीज की संख्या हो गई है। पटना में बीते मंगलवार तक 1229 डेंगू के मरीज हो चुके हैं। इसके अलावा गया में 8, बेगूसराय में 4 मरीज मिले हैं। पूर्वी चंपारण में 3, औरंगाबाद में 2, कटिहार में 2 मरीज पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए 50 बेड लगाए गए हैं। इनमें 20 बेड पुरुष के लिए, 20 बेड महिला के लिए और 10 बेड बच्चों के लिए रिजर्व किया गया है। NMCH में अब तक डेंगू से दो मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें सोमवार को खगड़िया के रहने वाले 47 वर्षीय व्यक्ति की डेंगू से मौत हो गई।

इससे पहले 29 अगस्त को भी एक महिला की मौत हो गई थी। NMCH के ताजा आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को तीन पुरुष और तीन महिला मरीज एडमिट हुए। डॉक्टरों का मानना है कि गंगा का जलस्तर घटने से बच्चों पर डेंगू का प्रभाव ज्यादा दिख रहा है। यही वजह है कि NMCH में मंगलवार के आंकड़ों के अनुसार बच्चों के लिए 10 बेड में आठ बेड पर बच्चा मरीज एडमिट है। मंगलवार को 76 सैंपल लिए गए थे, जिसमें 26 नए मरीज पाए गए।