JHARKHAND NEWS : गढ़वा जिले के भंडार गांव में मिला शव, हत्या की आशंका
Edited By:
|
Updated :14 Dec, 2024, 10:14 AM(IST)
गढ़वा : गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र स्थित भंडार गांव में जंगल में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान भंडार गांव निवासी 62 वर्षीय छोटू भुइयां के रूप में हुई है, जो रोज की तरह बैल और बकरी चराने जंगल गए थे। शव के पास पाए गए संकेतों से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या धारदार हथियार से गला और सिर पर वार करके की गई है।घटना की जानकारी मिलने के बाद धुरकी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक को तेज धारदार हथियार से मारा गया है और शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।