रांची में अपराधी बेखौफ : बाइकसवार अपराधियों ने बैंक में रुपये जमा करने जा रहे व्यक्ति से लूटा 14 लाख

Edited By:  |
ranchi mai aparadhi bekhof ranchi mai aparadhi bekhof

रांची : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड़ स्थित एसबीआई में अपराधियों ने रुपये जमा करने आये व्यक्ति से 14 लाख कैश लूटा है. 2 लुटेरे बाइक पर सवार होकर आया था. घटना के बाद दोनों लुटेरे मौके से फरार हो गया है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट---