ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया दानापुर : अपराधियों ने जमीन कारोबारी पर बरसाई गोलियां, इलाके में कोहराम
पटना : खबर है पटना जिला से जहां अपराधियों ने एक युवक को एक के बाद एक 6 गोलियां मारकर उसे मौत की नींद सुला दिया। अचानक हुई इस घटना से पूरा इलाका थर्रा उठा। वहीं परिजनों को सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। मृतक की पहचान जमीन कारोबारी भानु पासवान के रूप में हुई है जो पूर्व में जिला परिषद सदस्य का चुनाव भी लड़ चुका है।
मामला दानापुर के खगौल थाना इलाके का बताया जा रहा है जहां नैनचक में अपराधियों ने एक युवक को एक के बाद एक 6 गोली मारकर हत्या कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने आननफानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने गांव के ही युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
जानकारी मिल रही है कि अपराधियों ने भानु पासवान को एक के बाद एक 6 गोलियां मारी गई और उसके घर के पीछे खेत में उसके शव को फेंक कर फरार हो गए। घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनो के मुताबिक 3 माह पूर्व नौबतपुर में एक युवक की रोड एक्सीडेंट में मौत के बाद उसके परिजनों ने भानु पर हत्या का आरोप लगाया था और उसी समय भानु को जान से मारने की बात कही थी उसी का अंजाम है कि भानु को गोलियों से भुनकर हत्या कर दिया एक के बाद एक 6 गोलियां सीने में उतारी गई है। भानु के परिजन गांव के नीरज, कल्लू अशोक पासवास मिट्टू पासवान, गुच्छा पासवान,मिंटू पासवान, पिंटू,बच्चू पासवान,राकेश और गोरख का नाम लेकर उनपर हत्या का आरोप लगा रहे है।