संगम नगरी के लिए भोजपुर से निकला जनसैलाब : आरा स्टेशन पर दिखा श्रद्धालुओं का हुजूम, ट्रेन में सवार होने के लिए करनी पड़ी मशक्कत
ARA : प्रयागराज संगम में महाकुंभ मेले का पवित्र आयोजन हो रहा है। 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ के आखिरी अमृत स्नान (शाही स्नान) 12 फरवरी को होने वाला है। इसके लिए एक बार फिर प्रयागराज पहुंचने के लिए आरा के रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब नजर आया।
प्रयागराज महाकुंभ मेले को लेकर एक बार फिर भारी भीड़ और सड़कों पर जाम के हालात बन रहे हैं। ऐसे में शहर के रेलवे स्टेशन पर भी कुंभ मेला में जाने के लिए भारी जनसैलाब देखने को मिला। महाकुंभ में चौथे शाही स्नान में जाने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा है।
रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा। ऐसे में ट्रेन में बैठने के लिए यात्रियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में महाकुंभ मेला अंतिम पड़ाव पर है। ऐसे में 12 फरवरी को होने वाले माघी पूर्णिमा के शाही स्नान मेले का चौथा और अंतिम शाही स्नान है। ऐसे में भगदड़ के बाद जहां श्रद्धालुओं की भीड़ प्रयागराज के लिए कम हुई थी लेकिन एक बार फिर आखिरी शाही स्नान में पवित्र डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
दरअसल, 144 वर्ष बाद महाकुंभ में आए इस संयोग से श्रद्धालु अछूता रहना नहीं चाहते हैं। इसी के परिणाम स्वरूप एक बार फिर कुंभ मेले की पवित्र डुबकी लेने के लिए लोग अपने घरों से निकल रहे हैं। रविवार को भोजपुर जिले से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शाही स्नान के लिए रवाना हुए। इसके चलते दिन भर रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं भारी भीड़ नजर आई। लोगों की भीड़ से रेलवे स्टेशन खचाखच भरा रहा।
ऐसे में प्रयागराज जाने वाले सभी रास्तों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। ऐसे में जहां रेलवे स्टेशन पर भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को जगह नहीं मिल सकी। वह भी ट्रेन के गेट पर बैठकर या खड़े होकर सफर करते नजर आए। वहीं, कई श्रद्धालु शहर से बसों के माध्यम से प्रयागराज रवाना हुए। वह भी गैलरी में बैठे नजर आए। कई जिले के श्रद्धालु प्रयागराज से पहले चित्रकूट पर लगे कई किलोमीटर लंबे जाम में फंस गए।
(आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट)