JHARKHAND NEWS : पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य बढ़ाने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत, एसएसपी ने खेली शानदार पारी

Edited By:  |
 Cricket tournament started to increase harmony between police and public, SSP played a brilliant innings  Cricket tournament started to increase harmony between police and public, SSP played a brilliant innings

धनबाद: धनबाद पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य बढ़ाने के उद्देश्य से आज से क्रिकेट टूर्नामेंट की श्रृंखला की शुरुआत की गई। एसएसपी एचपी जनार्दनन के नेतृत्व में पुलिस लाइन केंद्र में आयोजित इस टूर्नामेंट के पहले दिन निरसा पुलिस और निरसा पब्लिक टीम के बीच मुकाबला हुआ।

इस मैच में एसएसपी जनार्दनन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 रन बनाए, जिससे निरसा पुलिस टीम 108 रन का लक्ष्य बनाने में सफल रही। हालांकि, निरसा पब्लिक टीम ने तीन विकेट खोकर मैच जीत लिया। इस टूर्नामेंट में कुल 6 विधानसभा क्षेत्रों से एक पुलिस टीम और दो पब्लिक टीमों का गठन किया गया है।

ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य धनबाद की जनता और पुलिस के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करना है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 3 जनवरी को खेला जाएगा।