CRIME NEWS : CPIM नेता सुभाष मुंडा की सरेआम हत्या,विरोध में तोड़फोड़,आज रांची बंद
Ranchi:-बड़ी खबर झारखंड की राजधानी रांची से है..यहां के दलादाली इलाके में भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी मार्क्सवादी(CPIM) नेता सुभाष मुंडा की गोली मार हत्या कर दी गई है.अपराधियों ने कार्यालय में घुस कर उनकी हत्या की है.इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई,वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को जब्त कर छानबीन में जुट गई है.मौके पर पहुंचे रांची के ग्रामीण एसपी नौशाल आलम ने कहा कि अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर सुभाष मुंडा की हत्या कर दी है.वह अपने कार्यालय में बैठे थे तभी बाइक सवार हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी है.. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
सुभाष मुंडा की हत्या की खबर सुनकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की है और दुकानों को बंद करवा दिया . स्थानीय लोग सुभाष मुंडा के शव के साथ ही सड़क पर हंगामा किया. जानकारी मिलने के बाद रांची के ग्रामीण एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकरलोगों को समझाने का प्रयास किया.पुलिस गाड़ी में भी तोड़ फोड की गई
इस घटना का चौतरफा विरोध हो रहा है.हत्या की विरोध में आदिवासी मूलवासी संगठनों ने आज रांची बंद का आह्वान किया है.वहीं इस घटना के बाद विपक्षी बीजेपी ने झारखंड की हेमंत सरकार पर निशाना साधा है.बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करते हुए कहा, "एक तरफ एक्सीडेंटल राजकुमार कानून व्यवस्था को बहाल करने के लिए पुलिस के अधिकारियों को चेतावनी दे रहे हैं और दूसरी ओर राजधानी रांची के अति व्यस्त इलाके दलादली चौक में अपराधी कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ चुके सुभाष मुंडा की सरे आम गोली मारकर हत्या कर देते हैं." उन्हौने दूसरे ट्वीट में लिखा कि "यही है राजधानी रांची और पूरे झारखंड की कानून व्यवस्था की असलियत. जब तक घूसखोर पुलिस पदाधिकारियों को हटाकर तेजतर्रार अफसरों की नियुक्ति नहीं होगी तब तक विधि व्यवस्था सुधरेगी नहीं.जब पुलिस का ध्यान अवैध खनन और राजनीतिक आकाओं के ग़लत और पूर्वाग्रह पूर्ण हुक्म की तामील करने में होगा तो विधि व्यवस्था की कौन पूछता है?"
वहीं सत्ताधारी दल के नेताओं ने कहा कि घटना के बाद पुलिस छानबीन कर रही है और जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होगी.