Bihar News : सिपाही बहाली परीक्षा में 'मुन्नाभाई' स्टाइल में कर रहे थे नकल, ऐसे खुला राज, 3 गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
 Constables were cheating in reinstatement exam in 'Munnabhai' style, secret revealed, 3 arrested  Constables were cheating in reinstatement exam in 'Munnabhai' style, secret revealed, 3 arrested

NAWADA : नवादा में सिपाही बहाली परीक्षा में प्रथम पाली के दौरान एडीएम ने 3 लोगों को ब्लूटूथ डिवाइस से नकल करने के आरोप में पकड़ा है. वहीं, परीक्षा सेंटर पर नकल करने के आरोप में एक युवक को पकड़ा है. परीक्षा केंद्र के पास से पुलिस ने एक अभिभावक को भी गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि जिले में कुल 22 केंद्र बनाए गये हैं. सभी केंद्र पर डीएम आशुतोष वर्मा, एसपी अंबरीश राहुल, डीएसपी अजय कुमार द्वारा विशेष जांच की जा रही है. एसडीएम अखलेश कुमार ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से प्रिंस कुमार, मॉडर्न इंग्लिश स्कूल से पुष्पेंद्र कुमार और ब्राइट कैरियर स्कूल से अखिलेश कुमार को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया है.

वहीं, संत जोसेफ स्कूल से सिपाही बहाली परीक्षा में नकल करने के आरोप में कमलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. परीक्षा केंद्र के बाहर एक मोबाइल के साथ एक अभिभावक को भी गिरफ्तार किया गया है. एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि सभी केंद्र पर धारा 144 लगायी गयी है. परीक्षा केंद्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं. जिले में कुल 22 सेंटर बनाए गये हैं और सभी केंद्र पर विशेष निगरानी भी की जा रही है.

आपको बता दें कि विभाग ने यह सख्त आदेश दिया था कि अगर एग्जामिनेशन हॉल में इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ अगर कोई भी अभ्यर्थी पकड़ा जाता हैं तो उनपर 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।