CM Nitish Pragati Yatra : सासाराम में CM नीतीश की प्रगति यात्रा आज, करोड़ों की योजनाओं की देंगे सौगात, अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

Edited By:  |
 CM Nitish Pragati Yatra in Sasaram today  CM Nitish Pragati Yatra in Sasaram today

CM Nitish Pragati Yatra : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रगति यात्रा के क्रम में सासाराम में हैं, जहां वे जिले को करोड़ों की सौगात देंगे। साथ ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। CM नीतीश आज रोहतास जिले को 1369.86 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे।

सासाराम में CM नीतीश की प्रगति यात्रा आज

गौरतलब है कि रोहतास जिले में कुल 1219 योजनाओं का चयन किया गया है, जिसमें 193 योजनाओं का शिलापट्ट के माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा। सीएम नीतीश कुमार के द्वारा यह एक बड़ी सौगात रोहतास जिले को मिलने जा रही है।

दुर्गावती इको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब का करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज चेनारी में लगभग 50 करोड़ की लागत से दुर्गावती इको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब का शिलान्यास करेंगे। साथ ही मल्हीपुर में जीविका पुस्तकालय, आंगनबाड़ी केंद्र, डाकघर, तालाब आदि का भी उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही सीएम नीतीश बिक्रमगंज के घुसिया खुर्द में इंटीग्रेटेड फार्मिंग एंड उत्कर्ष बायोफ्यूल्स प्लांट का उद्घाटन करेंगे।

अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

साथ ही संझौली के बाजितपुर में कांव नदी पर प्रस्तावित पुल निर्माण स्थल का निरीक्षण करेंगे। सासाराम के बेलाढी में नवनिर्मित जिला पंचायत संसाधन केंद्र का भी मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही राजकीय मध्य विद्यालय बेलाढी में नवनिर्मित सौरमंडल 3D प्रयोगशाला का भी उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे और जिले में चल रही विकास योजनाओं के बारे में जानेंगे।