भागलपुर हादसे पर CM नीतीश ने जताया दुख : बताया अत्यंत दुखद घटना, घायलों के समुचित इलाज का दिया निर्देश

Edited By:  |
CM Nitish expressed grief over Bhagalpur accident CM Nitish expressed grief over Bhagalpur accident

PATNA :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र में गिट्टी लदे ट्रक के स्कॉर्पियो पर पलट जाने के कारण 6 लोगों की हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद है।

सीएम नीतीश ने जताया दुख

मुख्यमंत्री ने घटना में घायल लोगों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

गौरतलब है कि बिहार के भागलपुर में भीषण हादसा हुआ है, जहां 6 बारातियों की दर्दनाक मौत हो गयी है। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। ये सभी लोग स्कॉर्पियो से बारात जा रहे थे, तभी स्कॉर्पियो पर गिट्टी लदा हाइवा पलट गया, जिसमें दबकर 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी।

भागलपुर में भीषण हादसा

स्कॉर्पियो में गाड़ी के ड्राइवर समेत कुल 9 लोग सवार थे। इसी दौरान एनएच 80 पर घोघा थाना क्षेत्र के आमापुर गांव के पास गिट्टी लदा हाइवा स्कॉर्पियो पर पलट गया। इस घटना के बाद खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया। फिलहाल सभी घायलों को मायागंज अस्पताल भागलपुर में भर्ती कराया गया है।


Copy