तेजस्वी के इस एलान पर भड़के चिराग पासवान : जमकर साधा निशाना, कहा : जब आरजेडी की थी सरकार, तब मां-बहन की नहीं थी चिंता
PATNA :केन्द्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एकबार फिर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार किया है। तेजस्वी की इस घोषणा पर कि जब उनकी सरकार बनेगी तो माताओं और बहनों के लिए कई योजनाएं चलायी जाएंगी। तेजस्वी के इस एलान पर केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान भड़क गये।
पटना में मीडिया से बातें करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि जब उनकी सरकार थी, तब मां-बहनों की इज्जत लूटी जाती थी। उस वक्त कहां थे, जब उनके ही परिवार के दो-दो मुख्यमंत्री रहा करते थे, उस वक्त मां-बहनों की चिंता क्यों नहीं हुई? आज जब एनडीए की सरकार इस तरह की योजना ला रही है तो उनकी नकल कर रहे हैं।
इसके साथ ही चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरीके से आज एनडीए में एकजुटता है, अगर 2020 में यही एकजुटता होती तो यह लोग दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकते थे लेकिन 2025 में हम लोग 225 सीट से ज्यादा लाएंगे और इन्हें करारी शिकस्त देंगे।