Jharkhand News : मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करें राजनीतिक दल, किया मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अनुरोध

Edited By:  |
Chief Election Commissioner of Jharkhand appeals to political parties Chief Election Commissioner of Jharkhand appeals to political parties

रांची. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने झारखंड के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभा चुनाव एवं मतदाता पुनरीक्षण सम्बंधी गतिविधियों में राजनीतिक दलों की भूमिका सुनिश्चित करने को कहा.

के रवि कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के मामलों में पहले से कमी आयी है. राजनीतिक दल अपने कार्यकर्त्ताओं के बीच इसके नियमों का उचित प्रचार प्रसार करें. उन्होंने कहा कि राज्य भर में मतदाता सूची का सेकेंड स्पेशल संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसमें बीएलओ घर घर जा कर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कर रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों से अपेक्षा है कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करें. साथ ही यदि उनके पास मतदाताओं की शिकायतें है, तो उसकी सूची ससमय उपलब्ध करायें, जिससे समय रहते उनका समाधान किया जा सके.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 1500 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्र, दूरी वाले वोटिंग केंद्र और शहरी क्षेत्र की सोसाईटीज के मामलों में नए मतदान केंद्र बनाये जा सकते हैं. ऐसे क्षेत्रों में यदि कोई नए मतदान केंद्र निर्माण की आवश्यकता प्रतीत होती है तो वे उसकी सूची अविलम्ब अपने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जाये. इस अवसर पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ओएसडी गीता चौबे, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

रांची से दीपक कुमार की रिपोर्ट