JHARKHAND NEWS : मदन मोहन शर्मा को सीबीआइ की विशेष अदालत ने भेजा समन

Edited By:  |
 CBI special court sent summons to Madan Mohan Sharma  CBI special court sent summons to Madan Mohan Sharma

रांची: राज्यसभा चुनाव 2010 में हॉर्स ट्रेडिंग के मामले में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मदन मोहन शर्मा को सीबीआइ की विशेष अदालत ने समन भेजा है. उन्हें सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा के समक्ष हाजिर होना है. इन्हें सोमवार 24 जून को हाजिर होने का निर्देश दिया गया है. कांग्रेस नेता से वर्ष 2010 में हुए राज्यसभा चुनाव में नोट के बदले वोट मामले में कई तथ्यों पर पूछताछ होगी. समन को इग्नोर करने की या हाजिर होने से इनकार करने पर वारंट जारी करने की चेतावनी दी गयी है. कोर्ट ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया था. राज्यसभा चुनाव में उद्योगपति केडी सिंह झामुमो के समर्थन के बाद चुनाव में खड़े हुए थे. सीबीआई ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद वर्ष 2013 में पांच लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. मामले कांग्रेस और झामुमो के कई विधायकों से पूछताछ हुई थी. तत्कालीन महगामा के विधायक राजेश रंजन और बड़कागांव के विधायक योगेंद्र साव से सीबीआइ ने पूछताछ की थी. साल 2010 के राज्यसभा चुनाव में विधायक वोट के लिए पैसे तक की डिमांड करते हुए कैमरे में कैद हुए थे. वहीं बरही के वर्तमान विधायक उमाशंकर अकेला से भी पूछताछ हुई थी. इन विधायकों ने तब सीबीआई के विशेष कोर्ट में डिस्चार्ज पिटीशन याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. सीबीआइ के आरोप पत्र में जिन विधायकों का नाम है, उनमें दो विधायकों का निधन भी हो चुका है.