Bihar News : घर बुलाकर पहले पिलायी शराब और फिर ठोक दी गोली, रक्षासूत्र में लगे खून से हुआ शशिभूषण गोलीकांड का खुलासा
MUZAFFARPUR :मुजफ्फरपुर जिले की पुलिस ने जमीन कारोबारी शशिभूषण श्रीवास्तव गोलीकांड का खुलासा कर लिया है। इस गोलीबारी कांड का मास्टरमाइंड सहोदर भाई निकला है। छोटे भाई की पत्नी के हाथों की रक्षा सूत्र में लगे खून से सुराग मिला है।
इस मामले में पीड़ित की छोटे भाई की पत्नी सहित एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी कांटी के मियां पकड़ी गांव से की गई है। इस घटना का तार अवैध संबंध से भी जोड़ा जा रहा है।
पवन कुमार श्रीवास्तव जमीन कारोबार करते थे। रविवार की रात छोटे भाई पवन कुमार श्रीवास्तव ने शराब पार्टी को लेकर अपने बड़े भाई को जालसाजी के तहत बुलाया। उस जमकर शराब पार्टी हुई। उस बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद पिस्टल निकालकर छोटे भाई पवन कुमार श्रीवास्तव ने शशि कुमार श्रीवास्तव को ठोक दी, जिससे वह बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए। खून से लहुलुहान हो गए।
इस बात की भनक लोगों को लग गई, जिसके बाद इलाज के लिए मां जानकी अस्पताल लाया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक है। वहीं, इस मामले में डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया एक महिला समेत दो गिरफ्तारी हुई है। मुख्य आरोपी फरार है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा