गालीगलौज का विरोध करना पड़ा भारी : भाई ने भाई पर किया जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
ARA :आरा शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में गालीगलौज का विरोध करने पर भाई ने भाई पर जानलेवा हमला किया और भाला से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
वहीं, जब उसकी पत्नी बीचबचाव करने गई तो उसकी भी पिटाई कर दी गई, जिसके बाद गंभीर हालत में जख्मी अधेड़ को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार जख्मी अधेड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव वार्ड नंबर 18 निवासी सुरेंद्र राय के 45 वर्षीय पुत्र शिव प्रसाद राय है जबकि मारपीट में जख्मी उनकी पत्नी विजयंती देवी है।
इधर, जख्मी अधेड़ की पत्नी विजयंती देवी ने बताया कि जब उनके पति शिव प्रसाद राय छत पर खाना खा रहे थे, तभी उनके देवर और भैसुर गाली-गलौज कर रहे थे, तब उनके पति ने उन्हें मना किया तो वह लोग छत पर चढ़कर उन्हें भाला मार दिए, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
वहीं, जब वह उन्हें बचाने गई तो उनके द्वारा पिटाई कर दी गई, जिससे वह भी जख्मी हो गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। वहीं, दूसरी ओर जख्मी अधेड़ की पत्नी भी विजयंती देवी ने अपने देवर रविंद्र राय और भैसुर उपेंद्र राय पर गाली-गलौज का विरोध करने पर अपने पति को भाला और खुद को मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
(आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट)