BREAKING NEWS : BPSC ने अपनी गलती मानी, सफल शिक्षक अभ्यर्थियों की नयी सूची जारी की..

Edited By:  |
BPSC admitted its mistake, released a new list of successful teacher candidates. BPSC admitted its mistake, released a new list of successful teacher candidates.

PATNA:-बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC)ने दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के जारी परिणाम में हुई गलती को स्वीकर कर लिया है और फिर से नया रिजल्ट जारी किया है.नयी रिजल्ट को बीपीएससी ने अपने वेबसाइट पर जारी कर दिया है.

आयोग ने इस गलती को लेकर सूचना जारी की है.इस सूचना के अनुसार 26 दिसंबर 2023 को उच्च माध्यमिक विद्यालय(11-12) के हिन्दी विषय और पिछड़ा वर्ग (OBC) एवं अति पिछड़ा वर्ग (EBC) कल्याण विभाग के 11-12 वीं स्कूल में हिन्दी विषय के लिए रिजल्ट जारी किया गया था,पर इस रिजल्ट में टंकण त्रुटी की वजह से गलत रिजल्ट जारी हो गया था.इसलिए अब संशोधित रिजल्ट जारी किया जा रहा है.सफल अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए संबंधित केन्द्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है.संशोधित रिजल्ट इस प्रकार है..