पप्पू यादव के बयान पर भड़के बीजेपी नेता : कहा : सांसद की बतोलेबाजी ने 'प्रणाम पूर्णिया' नहीं...किया 'शर्मसार पूर्णिया'
PURNIA : भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया सांसद ने अपने स्तर का अतिक्रमण करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर अभद्र टिप्पणी कर अपने मानसिक स्तर को सभी के समक्ष उजागर कर दिया है। वैसे तो वे अपने बड़बोलेपन एवं छिछलापन के लिए पहले से ही मशहूर हैं, पुनः इस प्रकार के बयान से पूर्णिया को शर्मसार करने का काम किया है।
पूर्णिया की जनता उन्हें अपना प्रतिनिधि यहां की सेवा एवं विकास के लिए बनाया है, परंतु वे यहां-वहां घूम कर अपने हदों का अतिक्रमण करते हुए बतोलेबाजी कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की फिराक में लगे रहते हैं। उनकी इन हरकतों की जितनी निंदा की जाए, वो कम ही होगा क्योंकि उन्होंने अपने इस हवाबाजी से पूर्णिया को शर्मिंदा करने का कुत्सित प्रयास किया है।
वहीं, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनंत भारती ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से पूर्णिया सांसद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बारे में विपक्ष के कृपापात्र बनने के लिए अनाप-शनाप भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, वह राजनीतिक सुचिता के अवमूल्यन की पराकाष्ठा है। राजनीति में देश के प्रति प्यार, समर्पण, त्याग और निष्ठा क्या होती है, उन्हें प्रधानमंत्री जी से सीखना चाहिए क्योंकि उनके नेतृत्व में आज इस महान राष्ट्र की सनातन संस्कृति न सिर्फ भारत अपितु संपूर्ण विश्व को दिशा दे रहा है।
विपक्ष की सभी साजिशें धूल फांकेगी। आप कभी देश को हिजड़ों का फौज कहते हैं तो कभी प्रधानमंत्री जी के लिए ऐसे शब्दों का चयन। याद रखिए कि सब दिन होत न एक समाना। भाजपा जिला महामंत्री अरुण राय सिंह पुलक ने कहा कि आज पूर्णिया सांसद के बयान ने प्रणाम पूर्णिया नहीं बल्कि शर्मसार पूर्णिया करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया सांसद के इस प्रकार के अमर्यादित बयान से पार्टी और गठबंधन कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम लोगों में भी आक्रोश व्याप्त है।