बिहार के CM नीतीश कुमार पहुंचे पटना साहिब : प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा में मत्था टेका, लोगों को गुरु प्रकाशपर्व की दी बधाई

Edited By:  |
bihar ke cm nitish kumar pahunche patna sahib bihar ke cm nitish kumar pahunche patna sahib

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर पहुंचे. सिख धर्म के दसवें एवं अंतिम गुरु सर्वंशदानी श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 358वां प्रकाशपर्व तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब में धूमधाम से मनाया जा रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गुरुद्वारा में पहुंचकर मत्था टेका. गुरु की नगरी पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर गुरुघर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मत्था टेका और गुरु महाराज से जुड़े अश्त्र-शस्त्र के दर्शन किये.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी लोगों को गुरु प्रकाशपर्व की बधाई दी۔ नीतीश कुमार ने कहा कि धन्य है पटना साहिब की नगरी, जहां गुरु महाराज ने जन्म लिया, जहां हिन्दू धर्म एवं सिख धर्म को बचाने के लिए अपने साथ अपने पुत्रों को भी आहुति दे दी. ऐसे गुरुओं को बार-बार नमन करता हूं. श्री गुरु गोविंद जी महाराज का जीवन त्याग और बलिदान से भरा है. उन्होंने देश के लिए जो कुर्बानी दी है, उसका वर्णन इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है.

प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का किया भव्य स्वागत

"श्री गुरु गोविंद जी महाराज के जन्म उत्सव के अवसर पर सिख श्रद्धालु आज के दिन को प्रकाश उत्सव के रूप में मना रहे हैं. सिख श्रद्धालुओं के लिए आज का दिन काफी खास है. उनके लिए ये गर्व की बात है. उन्होंने बाहर से बिहार आए श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की. इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाल लीला गुरुद्वारा पहुंचे. बाल लीला गुरुद्वारा में जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मथा टेका۔ बाल लीला के संत भूरी बाबा कश्मीर सिंह ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार को अंग वस्त्र۔शस्त्र देकर गुरु महाराज जी का आशीर्वाद दिया.

पटना साहिब से उमेश चौबे की रिपोर्ट---