BIG BREAKING : रांची पुलिस ने उग्रवादी संगठन TSPC के सक्रिय सदस्य को दबोचा
Edited By:
|
Updated :13 Sep, 2024, 06:40 PM(IST)
रांची: राजधानीरांची से बड़ी खबर है जहां रांची पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. टीएसपीएस के एरिया कमाण्डर दिवाकर गंझू दस्ता का यह सक्रिय सदस्य है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी का सक्रिय सदस्य नीरज उरांव अपने घर आया हुआ है. इसी सूचना पर पुलिस की गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे बुढ़मू इलाके से पकड़ा है. रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नीरज उरांव पहले एरिया कमांडर पहाड़ी के लिए काम करता था. बाद में उसने टीएसपीसी के लिए काम करना शुरू कर दिया. नीरज उरांव बालू उठाव का पैसा कलेक्ट करता था. इसके अलावा नीरज उरांव लेवी वसूलने के लिए मोबाइल नंबर इकट्ठा करने का काम करता था.
रांची से नैयर की रिपोर्ट---