तीखी बहस : विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 के द्वितीय अनुपूरक बजट पर हुई बहस

Edited By:  |
Reported By:
BIDHANSABHA ME HUE TIKHI BAHAS BIDHANSABHA ME HUE TIKHI BAHAS

PATNA:-बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन वित्तीय वर्ष 2021=22 के द्वितीय अनुपूरक बजट पर बहस हुई।शिक्षा मंत्री ने इसकी शुरूआत करते हुए सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।वहीं विपक्षी सदस्यों की तरफ से आरजेडी के ललित यादव ने बहस की शुरूात की और नीतीश सरकार की शिक्षा नीति के जमकर खिलाफत की।ललित यादव ने नीतीश सरकारी की शिक्षा नीति को लालू-राबड़ी सरकार के कार्यकाल से बदलतक बताया।

ललित यादव न कहा कि वर्तमान सरकार में निजी विद्यालय तेजी से फल फूल रहें हैं ।सिर्फ गरीब का बच्चा सरकारी स्कूल में जा रहा हैं जहां शिक्षकों और भवनों की कमी है।सरकारी स्कूल का भवन महादलित और पिछड़ा समाज के टोला में बनाने के बजाय बस्ती से दूर खेत खलिहान में बनाया जा रहा है।बच्चें सड़क पार कर स्कूल जातें हैं और दुर्घटना का शिकार हो जातें हैं।इस बीच ललित यादव और बीजेपी विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू के बीच तीखी नोक-झोक हुई।ललित यादव न कहा कि बहुत सारी बात हम नही बोलना चाहते क्यौंकि मुख्यमंत्री जी के सामने बोलेंगे तो हमको नुकशान हो जायेगा[

ललित यादव के बाद जेडीयू भाजपा,कांग्रेस एवं वामपंथी पार्टी के विधायकों ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी।


Copy